चास : 124 लोगों पर 107 के तहत कार्रवाई
बोकारो. चास अनुमंडलाधिकारी श्याम नारायण राम ने शांति पूर्ण चुनाव के लिए चास के 124 लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है. चास थाना में अप्राथमिकी संख्या 44/14 दर्ज कर 124 लोगों को नामजद किया है. बताया गया है कि चास के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले उल्लिखित लोगों […]
बोकारो. चास अनुमंडलाधिकारी श्याम नारायण राम ने शांति पूर्ण चुनाव के लिए चास के 124 लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है. चास थाना में अप्राथमिकी संख्या 44/14 दर्ज कर 124 लोगों को नामजद किया है. बताया गया है कि चास के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले उल्लिखित लोगों पर शांति पूर्ण चुनाव में बाधा उत्पन्न करने की आशंका जाहिर की गयी है. विधि-व्यवस्था की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है. एसडीओ ने सभी नामजद लोगों को 14 नवंबर को 11 बजे न्यायालय में उपस्थित होकर कारण पृच्छा का जवाब दायर करने व पांच हजार रुपया का बंध पत्र प्रस्तुत करने का आदेश दिया है. नामजद अभियुक्तों को 107 के तहत कार्रवाई की सूचना दे दी गयी है.