वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर आज से
बोकारो. 25 से 27 नवंबर तक भिलाई में होने वाली इंटर स्टील प्लांट अंडर 19 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली चयनित बीएसएल टीमका प्रशिक्षण शिविर बुधवार से शुरू होगा. शिविर सेक्टर दो कला केंद्र के वॉलीबॉल ग्राउंड में दोपहर तीन बजे से चलेगा. शिविर में सभी चयनित खिलाडि़यों को भाग लेना जरूरी है.प्रभात खबर […]
बोकारो. 25 से 27 नवंबर तक भिलाई में होने वाली इंटर स्टील प्लांट अंडर 19 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली चयनित बीएसएल टीमका प्रशिक्षण शिविर बुधवार से शुरू होगा. शिविर सेक्टर दो कला केंद्र के वॉलीबॉल ग्राउंड में दोपहर तीन बजे से चलेगा. शिविर में सभी चयनित खिलाडि़यों को भाग लेना जरूरी है.