ट्रेन है शाहरुख के लिए लकी चार्म

शाहरुख खान की आने वाली फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस की काफी चर्चा है. ये कोई नई बात नहीं है जब शाहरुख की फिल्म में ट्रेन को तवज्जो दिया गया है. इससे पहले भी बादशाह खान की आधा दर्जन सुपरहिट फिल्मों में ट्रेन की अहम भूमिका रही है. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे हो या वीर जारा या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

शाहरुख खान की आने वाली फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस की काफी चर्चा है. ये कोई नई बात नहीं है जब शाहरुख की फिल्म में ट्रेन को तवज्जो दिया गया है. इससे पहले भी बादशाह खान की आधा दर्जन सुपरहिट फिल्मों में ट्रेन की अहम भूमिका रही है.

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे हो या वीर जारा या फिल्म हालिया रिलीज जब तक है जान. उनकी फिल्म जिसमें कोई न कोई ट्रेन या स्टेशन सीन है, बॉक्स ऑफिस पर हमेशा हिट रही है. जाहिर है, शाहरुख का अपनी फिल्मों में एक ट्रेन सीन रखना तो बनता ही है. शायद यही वजह है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में भी उन्होंने ट्रेन सीन रखा है. अब देखना यह है कि ईद पर रिलीज होने वाली किंग खान की यह फिल्म भी उनकी बाकी हिट्स की तरह ही ट्रेन की रफ्तार से दौड़ती है या नहीं!

डीडीएलजे में काजोल का दौड़कर शाहरुख का हाथ थामते हुए ट्रेन पकड़ने वाला सीन जितना हिट हुआ, उतनी ही हिट यह फिल्म भी रही.

‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में दीपिका पादुकोण को भी यह पॉप्युलर और लकी सीन करने का मौका मिला है.

‘दिल से’ में भी एक ट्रेन सीन था. छैया-छैया गाना, जो शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा खान के साथ ट्रेन पर फिल्माया गया था, एकदम सुपरहिट रहा. साथ ही, शाहरुख की यह फिल्म भी सुपरहिट रही!

देवदास फिल्म में मरने से पहले आखिरी बार देवदास (शाहरुख खान) अपने दोस्त चुन्नीलाल (जैकी श्रॉफ) के साथ ट्रेन में बैठकर शराब पीता है. बहरहाल, फिल्म हिट!

कल हो न हो में शाहरुख, सैफ की डायरी पढ़कर प्रीति को रेलवे स्टेशन पर ही सुनाता है.

मैं हूं न मे शाहरुख ट्रेन से ही दार्जिलिंग पहुंचते हैं और फिल्म हिट हो जाती है!

वीर-जारा फिल्म में वायुसेना जवान वीर प्रताप सिंह बने शाहरुख खान रेलवे स्टेशन पर ही पाकिस्तानी लड़की जारा यानी प्रीति जिंटा से अपने प्यार का इजहार करता है.

रा.वन फिल्म में शाहरुख का सुपरहीरो जी.वन मुंबई की लोकल ट्रेन में स्टंट दिखाता है.

जब तक है जान मे समर आनंद की भूमिका में शाहरुख खान, मीरा यानी कटरीना कैफ को लंदन में रेलवे स्टेशन पर ही प्रपोज करता है.

‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में जहां शाहरुख ट्रेन में और काजोल नीचे दिखीं, वहीं ‘कुछ कुछ होता है’ में काजोल ट्रेन में और शाहरुख नीचे उन्हें अलविदा करते दिखे…

कभी अलविदा न कहना फिल्म का आखिरी सीन देव (शाहरुख) और माया (रानी) के बीच रेलवे स्टेशन पर फिल्माया गया. …और बाकी की सभी फिल्मों की तरह इसकी भी निकल पड़ी!

वैसे शाहरुख की ट्रेन सीन वाली फिल्मों की लिस्ट कोई छोटी नहीं. बिच्छू, शक्ति जैसी और भी कई फिल्में उनके फेवरिट सीन वाली फिल्मों की लिस्ट का हिस्सा हैं.

Next Article

Exit mobile version