कुमार दास ने चलाया जनसंपर्क
बेरमो फोटो जेपीजी 12-24 जनसंपर्क अभियान चलाते बाबूलाल चंद्रपुरा. डुमरी से निर्दलीय प्रत्याशी कुमार दास उर्फ बाबूलाल ने बुधवार को तेलो, तरंगा, तारानारी, पपलो, नर्रा पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों से वोट मांगे. श्री दास ने कहा कि डुमरी विस में युवाओं के लिए रोजगार सृजन की कोई व्यवस्था नहीं की गयी. […]
बेरमो फोटो जेपीजी 12-24 जनसंपर्क अभियान चलाते बाबूलाल चंद्रपुरा. डुमरी से निर्दलीय प्रत्याशी कुमार दास उर्फ बाबूलाल ने बुधवार को तेलो, तरंगा, तारानारी, पपलो, नर्रा पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों से वोट मांगे. श्री दास ने कहा कि डुमरी विस में युवाओं के लिए रोजगार सृजन की कोई व्यवस्था नहीं की गयी. सैकड़ों लोग रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों में पलायन कर रहे हैं. जनप्रतिनिधियों ने यहां के दबे-कुचले, दलित व पिछड़ों के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया. एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में इन मुद्दों को लेकर डुमरी से चुनाव लड़ने की ठानी है. जनता का आशीर्वाद मिला तो डुमरी का समुचित विकास करेंगे. दौरा में भागीरथ महतो,भगतू रविदास, अमित कुमार महतो, दीन दयाल महतो, लखेंदर कुमार, विकास कुमार महतो, बजरंगी विश्वकर्मा, बिरु कर्मकार, नंद किशोर पांडेय, चरकू मरांडी, सलार खान, फूलचंद किस्कू, नेहरू साव, बबलू पांडेय, राजू साव, ज्ञानी महतो सहित दर्जनों शामिल थे.