profilePicture

अवैध शराब व्यवसायियों पर मामला दर्ज

बोकारो. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बोकारो पुलिस इन दिनों विभिन्न थाना क्षेत्र में अभियान चला रही है. मंगलवार की रात चास मु. थाना, बीएस सिटी थाना व चंदनकियारी के अमलाबाद ओपी अंतर्गत अवैध शराब व्यवसायियों के खिलाफ पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान अवैध शराब व्यवसायी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:03 PM

बोकारो. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बोकारो पुलिस इन दिनों विभिन्न थाना क्षेत्र में अभियान चला रही है. मंगलवार की रात चास मु. थाना, बीएस सिटी थाना व चंदनकियारी के अमलाबाद ओपी अंतर्गत अवैध शराब व्यवसायियों के खिलाफ पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान अवैध शराब व्यवसायी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. मौके से पुलिस ने सैकड़ों पीस देशी शराब की पाउच व महुआ शराब जब्त किया. अवैध शराब व्यवसायियों के खिलाफ संबंधित थाना में मामला भी दर्ज किया गया है. चास मु. थानेदार नागेंद्र राय ने दुगदा थाना क्षेत्र के करमाटांड़ निवासी दिनेश साहू के खिलाफ मामला दर्ज किया. गुप्त सूचना के आधार पर थानेदार ने मंगलवार की रात पुपुनकी गांव स्थित गोप टोला में हीरो होंडा बाइक (जेएच09पी-4183) का पीछा किया. पुलिस को देख कर बाइक चालक सह मालिक बाइक छोड़ कर भाग गया. मौके से पुलिस ने बाइक के पीछे बोरा में रखा 310 पीस देशी शराब का पाउच बरामद किया. बीएस सिटी थाना क्षेत्र के दुंदीबाग बाजार स्थित सुलभ शौचालय के पास एक दुकान में पुलिस की गश्ती टीम ने छापेमारी की. पुलिस को देख कर दुकान संचालक भाग गया. दुकान से 21 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया. बीएस सिटी थाना के जमादार किशोर प्रसाद ने मामला दर्ज कर अवैध शराब व्यवसायी सुरेश यादव को नामजद किया है. चंदनकियारी के अमलाबाद ओपी अंतर्गत रोहनियाटांड़ गांव स्थित बालिका देवी के मकान में छापामारी कर पुलिस ने 15 लीटर महुआ शराब जब्त किया. छापामारी के दौरान बालिका देवी भाग गयी. अमलाबाद ओपी के दारोगा राम पुकार सिंह ने बालिका देवी के अवैध शराब व्यवसाय करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया है.

Next Article

Exit mobile version