बकरी चोरी के आरोप में तीन पकड़ाये

ग्रामीणो ने की धुनाई, किया पुलिस के हवालेजैनामोड़. जरीडीह थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम में बकरी चोरी की सुराग के आधार पर बुधवार की दोपहर तीन लोगों को पकड़ा गया. ग्रामीणों ने उनकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि मंगलवार की शाम को बांधडीह ऊपर टोला निवासी अर्जुन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:03 PM

ग्रामीणो ने की धुनाई, किया पुलिस के हवालेजैनामोड़. जरीडीह थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम में बकरी चोरी की सुराग के आधार पर बुधवार की दोपहर तीन लोगों को पकड़ा गया. ग्रामीणों ने उनकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि मंगलवार की शाम को बांधडीह ऊपर टोला निवासी अर्जुन अग्रवाल के घर के बाहर बांधकर रखे गये खस्सी को बाइक पर सवार दो युवक ले गये. ऐसे पकड़ाये आरोपी : स्थानीय लोगों को अर्जुन अग्रवाल के घर से कुछ दूर खड़ी काले रंग की बिना नंबर की पल्सर बाइक को देखकर संदेह हुआ. लोगों ने बाइक की तलाशी ली, उसमें कुछ नहीं था, सिर्फ चाबी लगी हुई थी. उसपर 8186 नंबर अंकित था. उनके जाने के बाद बकरी चोरी की जानकारी लोगों को मिली. इसके बाद से लोगों ने छान-बीन शुरू की. बुधवार की दोपहर वही बाइक बांधडीह न्यू वाहन पड़ाव में लगी हुई थी. लोगों ने जाकर अपना शक जाहिर किये बगैर चाबी की नंबर मिलायी. इसके बाद तीनों युवकों को पकड़ लिया गया. उनकी पिटाई की गयी. युवकों ने बकरी खस्सी चोरी की बात को स्वीकार किया. उन्होंने बताया : खस्सी को तीन हजार रुपये में चैनपुर में बेच दिया गया है. पकड़ाये तीनों युवक सिवनडीह के हैं.

Next Article

Exit mobile version