टारगेट एचिव करने के लिए करें स्मार्ट वर्क : डीसी

बोकारो: टारगेट को एचिव करने के लिए आप स्मार्ट वर्क करें. कड़ी मेहनत से कोई मंजिल पायी जा सकती है. यह कहना है डीसी बोकारो अरवा राजकमल का. वह गुरुवार को सेक्टर-5 स्थित जीजीपीएस बोकारो में 11वीं क्लास के विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व बताया. उच्च व तकनीकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

बोकारो: टारगेट को एचिव करने के लिए आप स्मार्ट वर्क करें. कड़ी मेहनत से कोई मंजिल पायी जा सकती है. यह कहना है डीसी बोकारो अरवा राजकमल का. वह गुरुवार को सेक्टर-5 स्थित जीजीपीएस बोकारो में 11वीं क्लास के विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व बताया.

उच्च व तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने का तरीका बताया. लगन के साथ पढ़ाई करने को कहा. विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया. जीजीपीएस बोकारो में सत्र 2013-15 के 11वीं के विद्यार्थियों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि डीसी बोकारो अरवा राजकमल उपस्थित थे. सम्मानित अतिथि बैंक ऑफ इंडिया के जोनल मैनेजर एससी मिश्र थे. दीप प्रज्वलन व विद्यालय के प्रार्थना साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. स्कूल की छात्रओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में 11वीं क्लास के छात्र-छात्र काफी संख्या में उपस्थित थे.

सफलता के लिए अनुशासन जरूरी
प्राचार्य जॉस थॉमस ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. स्कूल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. कहा : सफलता के लिए अनुशासन जरूरी है. अनुशासित व्यक्ति ही जीवन में सफल होता है. स्कूल में अनुशासन के साथ बेहतर शैक्षणिक माहौल में पठन-पाठन का कार्यक्रम होता है. कार्यक्रम के दौरान सीबीएसइ 10वीं बोर्ड 2013 में 10 सीजीपीए प्राप्त करने वाले स्कूल के विद्यार्थियों को डीसी बोकारो व श्री मिश्र ने पुरस्कृत किया.

90 प्रतिशत अंक पर नि:शुल्क शिक्षा : स्कूल कमेटी के सचिव हरभजन सिंह ने स्कूल के 10वीं-12वीं बोर्ड के परिणाम पर हर्ष व्यक्त किया. घोषणा की : 11वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्कूल की ओर से 12वीं तक की नि:शुल्क शिक्षा दी जायेगी. कमेटी के अध्यक्ष तरसेम सिंह ने भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया. अनुशासन के प्रति सजग रहने की बात कही. राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ.

Next Article

Exit mobile version