ललपनिया में स्व0अघनु माझीं फुटबाल टुर्नामेंट शुरू
12 बोक 57 – ललपनिया मे फुटबाल मैच में परिचय करतेललपनिया. टीटीपीएस के मैदान में बुधवार को स्व अघनु मााझी चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. टूर्नामेट में तेनुघाट बिद्युत मजदूर युनियन के महा सचिव धनीराम मांझी, मुखिया हेमलता किस्कू, प्राचार्य रामजी तिवारी ने खिलाडिडयांे से परिचय प्राप्त कर खेल को प्रारंभ किया.इस मौके […]
12 बोक 57 – ललपनिया मे फुटबाल मैच में परिचय करतेललपनिया. टीटीपीएस के मैदान में बुधवार को स्व अघनु मााझी चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. टूर्नामेट में तेनुघाट बिद्युत मजदूर युनियन के महा सचिव धनीराम मांझी, मुखिया हेमलता किस्कू, प्राचार्य रामजी तिवारी ने खिलाडिडयांे से परिचय प्राप्त कर खेल को प्रारंभ किया.इस मौके पर आरडी साहू के अलावा समिति के गुरूलाल मांझी,रामजी मांझी,सुशील हेंब्रम, दशा राम टुडू,नकुल हंसदा, शंकर हेंब्रम,अंजन हेब्रम आदि लोग उपस्थित थे. रेफरी मे किसन मुर्मू,शशी हेंब्रम,बहाराम सोरेन,आन्द मरांडी थे.