राज्य कार्यक्रम समन्वयक ने किया स्कूलों का निरीक्षण
लक्ष्य तय करेंगे तो परिणाम निश्चित मिलेगा : ममता बेरमो फोटो जेपीजी 13-6 बच्चों से जानकारी लेती प्रतिनिधि, गांधीनगर शिक्षा विभाग के राज्य कार्यक्रम समन्वयक पदाधिकारी ममता कुमारी ने गुरुवार को बेरमो प्रखंड के मवि न्यू भागलपुर फुसरो, प्रावि ढोरी बस्ती, मवि फुसरो बाजार, बीआरसी न्यू सेलेक्टेड ढोरी बेरमो, उत्क्रमित उवि संडेबाजार आदि विद्यालयों का […]
लक्ष्य तय करेंगे तो परिणाम निश्चित मिलेगा : ममता बेरमो फोटो जेपीजी 13-6 बच्चों से जानकारी लेती प्रतिनिधि, गांधीनगर शिक्षा विभाग के राज्य कार्यक्रम समन्वयक पदाधिकारी ममता कुमारी ने गुरुवार को बेरमो प्रखंड के मवि न्यू भागलपुर फुसरो, प्रावि ढोरी बस्ती, मवि फुसरो बाजार, बीआरसी न्यू सेलेक्टेड ढोरी बेरमो, उत्क्रमित उवि संडेबाजार आदि विद्यालयों का निरीक्षण किया. एमडीएम, पुस्तकालय, स्वच्छता, शौचालय, एसएमसी पंजी आदि की जानकारी ली. उवि संडेबाजार में कक्षा में जाकर बच्चों से मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली. बाल संसद को बेहतर ढंग से संचालित करने का निर्देश दिया. शिक्षकों से कहा कि बच्चे विद्यालय क्यों नहीं आ रहे हैं, इसकी जांच करे. अभिभावकों से मिल कर शिक्षा का महत्व समझायें. उन्होंने कहा कि सरकार विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने को प्रतिबद्ध है. मिलने वाले अनुदान का सदुपयोग करें. आरटीइ की जानकारी सभी को होनी चाहिए. शिक्षक लक्ष्य तय करें तो परिणाम निश्चित मिलेगा. प्रधानाध्यापक कमलेश्वर प्रसाद सिन्हा ने विद्यालय की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. कहा विद्यालय में कंप्यूटर शिक्षक नहीं रहने से बच्चे कंप्यूटर शिक्षा से वंचित हैं. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मो कमरु जमा, सीआरपी अनिल कुमार दुबे आदि उपस्थित थे.