11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी पर 18 केस,कांग्रेस प्रत्याशी इसकी भी करें चर्चा:अमर बाउरी

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने पत्रकारों से की बातचीत

बोकारो.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर 18 आपराधिक मामला दर्ज है. इस बात को भी धनबाद की कांग्रेस प्रत्याशी को उठाना चाहिए. यें बात चंदनकियारी विधायक सह नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कही. श्री बाउरी शुक्रवार को सेक्टर एक स्थित निजी होटल में पत्रकारों से बात कर रहे थे. श्री बाउरी ने कहा कि धनबाद से भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो के खिलाफ सिनेरियो बनाया जा रहा है. साजिश के तहत ढुलू महतो को लेकर गलत बयानबाजी की जा रही है.

चार जून को बहाना बनाते नजर आयेगी कांग्रेस

श्री बाउरी ने कहा कि धनबाद लोकसभा समेत झारखंड की सभी 14 सीटों पर भाजपा जीतेगी. विपक्षी दल को जितना आरोप लगाना है, चार जून के पहले तक लगा दे. चार जून को 11 बजे के बाद से विपक्ष बहाना बनाते नजर आयेगी. श्री बाउरी ने कहा कि झारखंड के किसी भी सीट पर भाजपा को कोई टक्कर नहीं दे रहा है. सभी जगह प्रचंड जीत होगी. एक सवाल के जवाब में श्री बाउरी ने कहा कि जयराम महतो से भाजपा समेत एनडीए गठबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. मौके पर धनबाद के पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, जिलाध्यक्ष जयदेव राय, डॉ परिंदा सिंह, विनय आनंद, भानु प्रताप समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें