BSL दे रहा 18 स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप, आवेदन करने की ये है लास्ट डेट
बीएसएल की ओर से अब हर माह 18 स्टूडेंट्स को 150 से लेकर 250 रुपये तक छात्रवृत्ति मिलेगी. इसके लिए बीएसएल कर्मियों के पुत्र और पुत्री ही छात्रवृत्ति के हकदार होंगे.
Bokaro News: बीएसएल (BSL) की ओर से 18 स्टूडेंट्स को 150 से लेकर 250 रुपये तक प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी. 2022-23 के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2023 है. इस संबंध में बीएसएल के शिक्षा विभाग की ओर सर्कुलर जारी कर दिया गया है. ऐसे छात्र जिन्होंने किसी खास पाठ्यक्रम में 2022-23 के पूर्व किसी सत्र में ही दाखिला ले लिया है वे प्रथम अथवा अनुवर्त्ती वर्ष के परिणामों के आधार पर छात्रवृत्ति के पात्र नहीं होंगे.
बीएसएल कर्मियों के ऐसे बच्चों से शैक्षणिक वर्ष 2022-23 से छात्रवृत्ति की स्वीकृति के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया, जिन्होंने सेकेंडरी/इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट/ इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी या कम से कम प्राप्तांक 60% (पांच विषयों का कुल पूर्णांक), अनु. जाति /अनु. जनजाति के लिए कम से कम प्राप्तांक 50% होना चाहिए. वहीं छात्र छात्रवृत्ति के योग्य होंगे.
Also Read: Jharkhand News: भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने में बीआइटी सिंदरी की होगी भूमिका
इन पाठ्यक्रम में होना चाहिये स्टूडेंट्स का दाखिला
छात्रवृत्ति के लिये छात्र को किसी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय विश्वविद्यालय/तकनीकी संस्था में सत्र 2022-23 से निम्नलिखित पाठ्यक्रम में दाखिला होना चाहिये. अभियंत्रण में कोई डिग्री या डिप्लोमा पाठ्यक्रम (खनन और वास्तुकला सहित), दंत चिकित्सा सहित चिकित्सा विज्ञान में डिग्री अथवा डिप्लोमा पाठ्यक्रम कृषि/पशु चिकित्सा विज्ञान में डिग्री अथवा डिप्लोमा पाठ्यक्रम आदि होना चाहिये. विस्तृत जानकारी सर्कुलर में है.
20 प्रतिशत अनु जाति/अनु जनजाति के लिए आरक्षित
बीएसएल के शिक्षा विभाग की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार, कुल छात्रवृत्तियों की संख्या लगभग 18 होगी. ये छात्रवृत्तियां योग्यता व योग्यता-सह-आय की दो श्रेणियों के आधार पर छात्रों को मिलेगी. योग्यता की श्रेणी के अंतर्गत बीएसएल में कार्यरत सभी कर्मियों के पुत्र/पुत्रियों को पात्रता होगी. कर्मियों के पुत्र/पुत्री ही छात्रवृत्ति के हकदार होंगे. छात्रवृत्तियों का 20 प्रतिशत अनु जाति/अनु जनजाति के लिए आरक्षित है.
शिक्षा विभाग, कमरा नं. 230, नगर सेवा भवन में आवेदन
छात्रवृत्ति के लिये विहित प्रपत्र में आवेदन महाप्रबंधक (शिक्षा) बोकारो स्टील सिटी के कार्यालय तथा कलकत्ता एवं दिल्ली स्थित कार्यालय से प्राप्त पूर्ण विवरण और समर्थन के कागजातों सहित 16.01.2023 तक अथवा उसके पूर्व शिक्षा विभाग, कमरा नं. 230, नगर सेवा भवन, बोकारो स्टील सिटी के पास पहुंच जाना चाहिए. विशेष जानकारी के लिये 8986875746, 8986875745 पर संपर्क किया जा सकता है.
रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो