profilePicture

सजग रहें कार्यकर्ता : काशीनाथ

बेरमो फोटो जेपीजी 13-14 कार्यकर्ताओं के साथ काशीनाथ सिंहजारंगडीह : बेरमो विस के झाविमो प्रत्याशी काशीनाथ सिंह ने गुरुवार को चांपी, खेतको, मडइघोघरा व झुंझको के कार्यकर्ताओं से मिल कर चुनाव के संबंध में निर्देश दिया. कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत गर्मजोशी से किया. सिंह ने कहा कि मैं झामुमो में 32 साल रहा, लेकिन मुझे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 6:06 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 13-14 कार्यकर्ताओं के साथ काशीनाथ सिंहजारंगडीह : बेरमो विस के झाविमो प्रत्याशी काशीनाथ सिंह ने गुरुवार को चांपी, खेतको, मडइघोघरा व झुंझको के कार्यकर्ताओं से मिल कर चुनाव के संबंध में निर्देश दिया. कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत गर्मजोशी से किया. सिंह ने कहा कि मैं झामुमो में 32 साल रहा, लेकिन मुझे धोखा दिया गया. इसके बाद आजसू ने भी छल्ला, इसलिए इस बार कार्यकर्ता सजग होकर चुनावी गतिविधियों में जुट जायें. कहा : झारखंड में अबकी बार पूर्ण बहुमत से झाविमो की सरकार बनेगी. मौके पर युवा मोरचा के जिला अध्यक्ष दिलीप यादव, रासू कपरदार, बालेश्वर मुर्मू, राजेश करमाली, बोधीनाथ रजक, बंधु यादव, रूपेश सिंह, संतोष नायक, बबलू कुमार, अजीबुल्ला अंसारी, लोकनाथ सिंह, कल्याणी सिंह, छोटू अंसारी, गंगा सिंह विजय कुमार,अमित सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version