इनमोसा की प्रबंधन के साथ परिचयात्मक बैठक

बेरमो फोटो जेपीजी 13-19 बैठक में उपस्थित लोग कथारा. कथारा जीएम कार्यालय में गुरुवार को इनमोसा कथारा क्षेत्रीय कमेटी के साथ जीएम एम कोटेश्वर राव ने परिचयात्मक बैठक की. जीएम ने इनमोसा पदाधिकारियों से बेहतर उत्पादन करते हुए लक्ष्य की प्राप्ति का निर्देश दिया. कहा : उत्पादन में सुरक्षा सवार्ेपरी है. क्षेत्रीय सचिव बैजनाथ नायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 6:06 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 13-19 बैठक में उपस्थित लोग कथारा. कथारा जीएम कार्यालय में गुरुवार को इनमोसा कथारा क्षेत्रीय कमेटी के साथ जीएम एम कोटेश्वर राव ने परिचयात्मक बैठक की. जीएम ने इनमोसा पदाधिकारियों से बेहतर उत्पादन करते हुए लक्ष्य की प्राप्ति का निर्देश दिया. कहा : उत्पादन में सुरक्षा सवार्ेपरी है. क्षेत्रीय सचिव बैजनाथ नायक ने जीएम को कॅरियर ग्रोथ के आधार पर पदोन्नति देने, नये माइनिंग स्टाफ को प्राथमिकता के आधार पर क्वार्टर आवंटन कराने, आवासों की मरम्मति कराने आदि की मांग की. बैठक में एजीएम एके सिंह, अमर प्रसन्न, डीके झा, इनमोसा के बैजनाथ नायक, अवधेश कुमार, आरबी सिन्हा, बालेश्वर पंडित, राजीव रंजन, धनंजय कुमार, कमलेश कुमार, अरुण चौधरी, तसलीम अख्तर, एन मैथी, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version