व्यावसायिक प्लॉट होल्डर्स वेलफेयर एसो की बैठक

बोकारो. बोकारो व्यावसायिक प्लॉट होल्डर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक गुरुवार को सिटी सेंटर कार्यालय में हुई. अध्यक्षता राजेंद्र विश्वकर्मा ने की. कहा गया : लीज नवीकरण की वर्तमान नीति से शहर के प्लॉट धारियों को उजड़ना तय है. निर्णय लिया गया कि डेविएशन के नाम पर प्लॉट धारियों से काफी पैसा वसूला गया. इस मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 6:06 PM

बोकारो. बोकारो व्यावसायिक प्लॉट होल्डर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक गुरुवार को सिटी सेंटर कार्यालय में हुई. अध्यक्षता राजेंद्र विश्वकर्मा ने की. कहा गया : लीज नवीकरण की वर्तमान नीति से शहर के प्लॉट धारियों को उजड़ना तय है. निर्णय लिया गया कि डेविएशन के नाम पर प्लॉट धारियों से काफी पैसा वसूला गया. इस मामले को लेकर न्यायालय में चुनौती दी जायेगी. मौके पर महामंत्री आरपी चौधरी, एनके सिन्हा, प्रकाश कोठारी, एके राय, नवीन कुमार, केके सिंह, आरसी सिंह, एसएन अग्रवाल, आरके शर्मा, सत्येंद्र शर्मा,शांति लाल, बीके चड्ढा, एसके सिन्हा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version