भाजपा नेता का भ्रातृशोक
चास. भाजपा नेता मनोज राय के बड़े भाई सुतांशु शेखर राय (70 वर्ष) का निधन बुधवार को देर रात इलाज के दौरान चास के एक स्थानीय अस्पताल में हो गया. स्व राय बीते दस दिनों से इलाजरत थे. अंतिम संस्कार चास स्थित गरगा श्मशान घाट में परिजन व शुभचिंतकों की उपस्थिति में कर दिया गया.
चास. भाजपा नेता मनोज राय के बड़े भाई सुतांशु शेखर राय (70 वर्ष) का निधन बुधवार को देर रात इलाज के दौरान चास के एक स्थानीय अस्पताल में हो गया. स्व राय बीते दस दिनों से इलाजरत थे. अंतिम संस्कार चास स्थित गरगा श्मशान घाट में परिजन व शुभचिंतकों की उपस्थिति में कर दिया गया.