बीएसएल : पीएम ट्रॉफी दल ने की मानदंडों की समीक्षा

14 बोक 58वरीय संवाददाता, बोकारोबोकारो दौरे पर आये प्रधान मंत्री ट्रॉफी मूल्यांकन दल के सदस्यों ने शुक्रवार को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए निर्धारित विभिन्न मानदंडों की समीक्षा के लिए बीएसएल अधिकारियों के अलग-अलग समूहों से बैठक कर जानकारी प्राप्त की. मूल्यांकन दल में शामिल जेसी अयलावादी, प्रोफेसर एस सतीश कुमार, प्रोफेसर नरेंद्रनाथ मेनन काजल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 8:02 PM

14 बोक 58वरीय संवाददाता, बोकारोबोकारो दौरे पर आये प्रधान मंत्री ट्रॉफी मूल्यांकन दल के सदस्यों ने शुक्रवार को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए निर्धारित विभिन्न मानदंडों की समीक्षा के लिए बीएसएल अधिकारियों के अलग-अलग समूहों से बैठक कर जानकारी प्राप्त की. मूल्यांकन दल में शामिल जेसी अयलावादी, प्रोफेसर एस सतीश कुमार, प्रोफेसर नरेंद्रनाथ मेनन काजल दास ने मानव संसाधन विकास केंद्र में आयोजित बैठकों में पॉलिसी व स्ट्रैटेजी, रिसोर्स मैनेजमेंट, लीडरशिप, प्रोसेस व पीपल व इनसे संबंधित विभिन्न पहलुओं पर बीएसएल की गतिविधियों व उपलब्धियों की समीक्षा की. टीम के सदस्यों ने बीएसएल कर्मियों के एक समूह, बीएसएल के ग्राहकों के एक समूह व बीएसएल के सेफ्टी स्टीवर्ड्स व विभागीय सुरक्षा अधिकारियों के एक समूह से भी अलग-अलग बैठक कर जानकारी प्राप्त की. इसके अलावा सदस्यों ने बीएसएल के क्वालिटी सर्किल टीम की एक प्रस्तुति व क्वालिटी सर्किल मॉडल शो का अवलोकन किया. शाम को टीम के सदस्यों ने मानव संसाधन विकास केंद्र में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री ट्रॉफी मूल्यांकन दल का बोकारो दौरा 15 नवंबर को संपन्न होगा.

Next Article

Exit mobile version