बूथों पर व्याप्त समस्या को दूर की जायेगी : एसडीएम

14 बोक 38 – सेक्टर दंडाधिकारी के साथ बैठक करते एसडीएम14 बोक 39 – बैठक में मौजूद सेक्टर दंडाधिकारी- सेक्टर दंडाधिकारी के साथ बैठकचास. मतदान केंद्रों में व्याप्त सभी समस्याओं को दूर किया जायेगा. सेक्टर दंडाधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर संबंधित विभाग को बूथों की समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया जायेगा. इसलिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 9:02 PM

14 बोक 38 – सेक्टर दंडाधिकारी के साथ बैठक करते एसडीएम14 बोक 39 – बैठक में मौजूद सेक्टर दंडाधिकारी- सेक्टर दंडाधिकारी के साथ बैठकचास. मतदान केंद्रों में व्याप्त सभी समस्याओं को दूर किया जायेगा. सेक्टर दंडाधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर संबंधित विभाग को बूथों की समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया जायेगा. इसलिए कार्यरत सभी सेक्टर दंडाधिकारी को बूथों की भौतिक सत्यापन बेहतर ढंग से करने का काम करें. साथ ही नया बना अतिरिक्त बूथों का भी भौतिक सत्यापन भी ठीक ढंग से करना है. यह कहना है चास एसडीएम सह बोकारो विस निर्वाची पदाधिकारी श्याम नारायण राम का. वह शुक्रवार को अनुमंडल परिसर स्थित सभागार में सेक्टर दंडाधिकारी की आयोजित बैठक में बोल रहे थे. मतदाताओं को मिलेगा वोटर स्लिप : एसडीएम ने कहा मतदाताओं तक वोटर स्लीप समय पर पहुंचाना है. इस काम को बीएलओ को करना है. लेकिन वोटर स्लीप का वितरण की निगरानी सेक्टर दंडाधिकारी को करना है. मतदाता सहायता केंद्र बना कर मतदान के दिन छूटे मतदाताओं के बीच वोटर स्लिप भी बांटा जायेगा. मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी विजय राकेश बारला, चास बीडीओ बिजेंद्र कुमार, विजय महतो, जेएसएस विवेकानंद चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version