योगेंद्र की जीत तय: हक

कथारा. झामुमो बोकारो जिला संगठन सचिव समशुल हक ने कहा कि गोमिया विस से झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र महतो की जीत तय है. श्री महतो का क्षेत्र में काफी जनाधार है. वहीं झामुमो में उनके जाने के बाद स्थिति और भी सुधरी है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 9:02 PM

कथारा. झामुमो बोकारो जिला संगठन सचिव समशुल हक ने कहा कि गोमिया विस से झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र महतो की जीत तय है. श्री महतो का क्षेत्र में काफी जनाधार है. वहीं झामुमो में उनके जाने के बाद स्थिति और भी सुधरी है.