बंद पड़े आवास में चोरी
बोकारो. नगर के सेक्टर 12 ए, आवास संख्या 2014 में चोरी की घटना हुई. घटना की सूचना आवास धारी राजेश कुमार ने बीएस सिटी थाना को दी है. मामले में अपने रिश्तेदार सेक्टर एक सी, झोपड़ी निवासी टेंपो चालक अनिल कुमार को अभियुक्त बनाया है. घटना के समय आवासधारी आवास में ताला बंद कर गांव […]
बोकारो. नगर के सेक्टर 12 ए, आवास संख्या 2014 में चोरी की घटना हुई. घटना की सूचना आवास धारी राजेश कुमार ने बीएस सिटी थाना को दी है. मामले में अपने रिश्तेदार सेक्टर एक सी, झोपड़ी निवासी टेंपो चालक अनिल कुमार को अभियुक्त बनाया है. घटना के समय आवासधारी आवास में ताला बंद कर गांव गये थे. जब वह लौटे तो आवास का ताला टूटा मिला. अलमारी में रखा जेवर, चांदी का सिक्का, कलर टीवी, डीटीएच, कपड़ा समेत 25 हजार रुपये नकद चोरी हो चुका था.