चुनाव के मद्येनजर पुलिस जवानों का फ्लैग मार्च
14 बोक 51, 52 बोकारो. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी की अगुआई में बोकारो पुलिस के जवान व एसआइएसएफ के जवानों ने चास व बोकारो के कई स्थानों पर फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च में एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर, थानेदार समेत लगभग 500 जवान उपस्थित थे. नया मोड़ से फोर्स ने फ्लैग मार्च शुरू किया. नया […]
14 बोक 51, 52 बोकारो. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी की अगुआई में बोकारो पुलिस के जवान व एसआइएसएफ के जवानों ने चास व बोकारो के कई स्थानों पर फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च में एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर, थानेदार समेत लगभग 500 जवान उपस्थित थे. नया मोड़ से फोर्स ने फ्लैग मार्च शुरू किया. नया मोड़ के बाद सैकड़ों जवान सिटी सेंटर, सेक्टर पांच, चास के भर्रा बस्ती, गरगा पूल होते हुए दुंदीबाग पहुंचे. इसके बाद फ्लैग मार्च का कार्यक्रम समाप्त हो गया.