दो वाहन से मिले छह लाख 50 हजार रुपये, छानबीन जारी
जांच के बाद एक को छोड़ा, दूसरे को आयकर विभाग को सौंपाबोकारो. बोकारो धनबाद राष्ट्रीय उच्च पथ पर जांच के क्रम में विधानसभा चुनाव के लिए बनी टीम ने दो वाहनों से 6.50 लाख रुपया पकड़ा. जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो संख्या जेएच09 जे- 7072 को जांच के क्रम में उसमें से 3.10 लाख रुपये मिला. […]
जांच के बाद एक को छोड़ा, दूसरे को आयकर विभाग को सौंपाबोकारो. बोकारो धनबाद राष्ट्रीय उच्च पथ पर जांच के क्रम में विधानसभा चुनाव के लिए बनी टीम ने दो वाहनों से 6.50 लाख रुपया पकड़ा. जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो संख्या जेएच09 जे- 7072 को जांच के क्रम में उसमें से 3.10 लाख रुपये मिला. पैसा धनबाद निवासी दिलीप कुमार सिंह का था. उन्होंने जांच दल को बैंक से व्यवसाय के लिए रुपया निकालने की बात बतायी व उसका कागजात प्रस्तुत किया. जांच दल ने जांच करने के बाद उसे छोड़ दिया. वहीं संख्या डब्लू बी 94 ए – 2157 से 3.40 लाख रुपये जांच के क्रम में पकड़ा गया. पैसा मुर्शीदाबाद निवासी इस्माइल शेख का बताया जाता है. उसने अपना इनकम टैक्स का कागजात दिया है. जांच के लिए उनके पैसा को आयकर विभाग को सौंप दिया गया. शेख के मुताबिक पैसा अपने निजी कार्य के लिए बंगाल के बैंक से निकाला है.