पंचायत प्रतिनिधियों का धरना
बोकारो: विस्थापित पंचायत प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को नया मोड़ स्थित बिरसा चौक के समक्ष धरना दिया. अध्यक्षता बांसगोड़ा पूर्वी के उपमुखिया राजेश रवानी व संचालन गोड़ाबाली दक्षिण के पंसस पंचम महतो ने किया. वक्ताओं ने कहा : विस्थापितों गांवों में किसी तरह का काम न केंद्र सरकार, न राज्य सरकार और न ही बीएसएल प्रबंधन […]
बोकारो: विस्थापित पंचायत प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को नया मोड़ स्थित बिरसा चौक के समक्ष धरना दिया. अध्यक्षता बांसगोड़ा पूर्वी के उपमुखिया राजेश रवानी व संचालन गोड़ाबाली दक्षिण के पंसस पंचम महतो ने किया. वक्ताओं ने कहा : विस्थापितों गांवों में किसी तरह का काम न केंद्र सरकार, न राज्य सरकार और न ही बीएसएल प्रबंधन कर रहा है.
पुनर्वास के समय बीएसएल प्रबंधन और राज्य सरकार ने वादा किया था कि बीएसएल प्लांट लगने के बाद यहां के विस्थापितों को रोजगार व मूलभूत सुविधा दी जायेगी, लेकिन यह नहीं हुआ.
मौके पर मुखिया पिंकी देवी, जादू मांझी, उपमुखिया रितेश कुमार, वार्ड सदस्य नागेंद्र महतो, पुष्पा देवी, नुरजहां, हेमलता देवी, बसंती देवी, रूकसाना खातून, मोहन ठाकुर, धनु जायसवाल, मिथलेश भगत,देवानंद केवट, लबधन मांझी, छुटन सिंह, अजय ठाकुर, उषा देवी आदि उपस्थित थे.