यूसीडब्लूयू जोनल कमेटी की बैठक

24 को कोल इंडिया मंे आहूत हड़ताल होगी ऐतिहासिक : लखनलालबेरमो फोटो जेपीजी 14-22 बैठक मंे उपस्थित यूनियन के सदस्यप्रतिनिधि, जारंगडीहएटक से संबद्ध यूसीडब्ल्यूयू जोनल कमेटी की बैठक जारंगडीह स्थित कार्यालय में शुक्रवार को हुई. इसमें मुख्य रूप से यूनियन के महामंत्री लखनलाल महतो उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता चंद्रशेखर झा ने की. लखनलाल महतो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 10:02 PM

24 को कोल इंडिया मंे आहूत हड़ताल होगी ऐतिहासिक : लखनलालबेरमो फोटो जेपीजी 14-22 बैठक मंे उपस्थित यूनियन के सदस्यप्रतिनिधि, जारंगडीहएटक से संबद्ध यूसीडब्ल्यूयू जोनल कमेटी की बैठक जारंगडीह स्थित कार्यालय में शुक्रवार को हुई. इसमें मुख्य रूप से यूनियन के महामंत्री लखनलाल महतो उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता चंद्रशेखर झा ने की. लखनलाल महतो ने कहा कि कोल इंडिया में 24 नवंबर को आहूत एकदिवसीय हड़ताल ऐतिहासिक होगी. कहा : कोल ब्लॉक के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरुद्ध कोयला खदान राष्ट्रीयकरण अधिनियम में संशोधन का निर्णय सरकार ने लिया है. इससे अब निजी मालिकों को कोयला बेचने का अधिकार दे दिया जायेगा. इससे कोयला उद्योग व कोल इंडिया को घाटा होगा. इस नीति के विरोध में हड़ताल किया जायेगा. बैठक मंे हड़ताल की सफलता को लेकर कोल कर्मियों के बीच जन संपर्क अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया. यूनियन के सीएस झा, सुजीत कुमार घोष, क्षेत्रीय सचिव रामेश्वर साव, सुरेश प्रसाद शर्मा, विश्वनाथ महतो विनोद कुमार झा, नवीन कुमार विश्वकर्मा, मो मुमताज आलम, रामेश्वर सतनामी, कुमार स्वामी, संजय दता, बलराम नायक, अजय कुमार सिन्हा, प्रदीप कुमार, भुनेश्वर महतो, राम कुमार मांझी, धनेश्वर महतो राम मुकेश रजवार सहित कई लोग बैठक में उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version