स्नातक खंड तीन की परीक्षा आज से

बोकारो: विनोबा भावे विश्वविद्यालय की ओर से 30 अप्रैल से आयोजित स्नातक खंड तीन की परीक्षा में चास-बोकारो के लगभग 2700 परीक्षार्थी भाग लेंगे. परीक्षा द्वितीय पाली में होगी. इसमें पॉलिटिकल साइंस, जोगरफी, साइकोलॉजी, फिलोसफी, इकोनॉमिक्स जेनरल, बॉटनी जेनरल के विद्यार्थी शामिल होंगे. बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में एसएस कॉलेज, बीबी अमीना महिला महाविद्यालय, बोकारो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:32 PM

बोकारो: विनोबा भावे विश्वविद्यालय की ओर से 30 अप्रैल से आयोजित स्नातक खंड तीन की परीक्षा में चास-बोकारो के लगभग 2700 परीक्षार्थी भाग लेंगे. परीक्षा द्वितीय पाली में होगी. इसमें पॉलिटिकल साइंस, जोगरफी, साइकोलॉजी, फिलोसफी, इकोनॉमिक्स जेनरल, बॉटनी जेनरल के विद्यार्थी शामिल होंगे.

बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में एसएस कॉलेज, बीबी अमीना महिला महाविद्यालय, बोकारो महिला कॉलेज, रण विजय स्मारक महाविद्यालय चास में चास कॉलेज चास, चास कॉलेज चास में बोकारो स्टील सिटी कॉलेज बोकारो, विस्थापित कॉलेज बालीडीह में रण विजय स्मारक महाविद्यालय, बोकारो महिला कॉलेज में विस्थापित महाविद्यालय बालीडीह के विद्यार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

हड़ताल का परीक्षा पर असर नहीं : शिक्षकेतर कर्मचारियों की हड़ताल का असर बोकारो स्टील सिटी कॉलेज व चास कॉलेज चास (दोनों सरकारी कॉलेज) में होने वाले परीक्षा पर नहीं पड़ेगा. कॉलेज प्रबंधन की ओर से विशेष व्यवस्था परीक्षा को लेकर की गयी है. परीक्षा में व्याख्याता और एनसीसी के कैडेटों को लगाया गया है. दूसरी ओर शिक्षकेतर कर्मचारी अपनी मांग को लेकर कॉलेज के मुख्य द्वार के समीप हड़ताल में बैठे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version