बिल्डरों की जमीन की होगी जांच

बोकारो: बोकारो खास कर चास प्रखंड में बनने वाले हर हाउसिंग कॉम्प्लेक्स और बसने वाली कॉलोनियों की जमीन की जांच चास सीओ सदात अनवर शनिवार से शुरू करेंगे. बोकारो जिले में चास ही एक ऐसा प्रखंड हैं, जहां रियल स्टेट का धंधा परवान पर है. बोकारो में अपना पैसा लगाने वाली कई रियल स्टेट कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

बोकारो: बोकारो खास कर चास प्रखंड में बनने वाले हर हाउसिंग कॉम्प्लेक्स और बसने वाली कॉलोनियों की जमीन की जांच चास सीओ सदात अनवर शनिवार से शुरू करेंगे. बोकारो जिले में चास ही एक ऐसा प्रखंड हैं, जहां रियल स्टेट का धंधा परवान पर है.

बोकारो में अपना पैसा लगाने वाली कई रियल स्टेट कंपनी अपनी जमीन को सीएनटी फ्री होने का दावा कर रही हैं.

खुले आम विज्ञापन और होर्डिग्स लगाये जा रहे हैं. प्रशासन ने आज तक ऐसी किसी भी रियल स्टेट कंपनी को सीएनटी फ्री होने का सिर्टफिकेट नहीं दिया है. यह खबर ‘प्रभात खबर’ में छपने के बाद चास अनुमंडल हरकत में आया है.

Next Article

Exit mobile version