अमिताभ बच्चन के साथ विज्ञापन में काम करेंगी मंजू

1990 के दशक में मलयालम सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री मंजू वैरियर चौदह साल के लंबे अंतराल के बाद वापसी कर रही हैं. मंजू अपनी यह वापसी मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ आभूषण के विज्ञापन मके जरिए कर रही हैं. यह विज्ञापन मलयालम, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में फिल्माया जा रहा है. इनमें मंजू अभिनेता नागाजरुन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

1990 के दशक में मलयालम सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री मंजू वैरियर चौदह साल के लंबे अंतराल के बाद वापसी कर रही हैं. मंजू अपनी यह वापसी मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ आभूषण के विज्ञापन मके जरिए कर रही हैं.

यह विज्ञापन मलयालम, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में फिल्माया जा रहा है. इनमें मंजू अभिनेता नागाजरुन, प्रभुदेवा और शिवराज कुमार के साथ नजर आएंगी.

विज्ञापन की शूटिंग अगले माह गोवा में शुरु होने की संभावना है. वर्ष 1999 में मशहूर अभिनेता दिलीप के साथ विवाह के बाद मंजू ने फिल्मों को अलविदा कह दिया था.

मंजू ने जब अपनी नृत्य प्रस्तुतियों की शुरुआत की तो ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि वे मलयालम फिल्मों में अपनी वापसी करेंगी.

‘सल्लपम’, ‘आराम थंबुरन’ और ‘कनमदम’ जैसी फिल्मों में विभिन्न किरदार निभा चुकीं मंजू को ‘कन्नेझुटी पोट्टुम थोट्टु :1999:’ के लिए नेशनल स्पेशल ज्यूरी पुरस्कार भी मिला था. वर्ष 1996 में दिलीप के साथ की फिल्म ‘ए पुझायुम कडन्नु’ के लिए इन्हें राज्य की ओर से पुरस्कार मिला था.

उन्हें सर्वश्रेष्ठ मलयालम अभिनेत्री के लिए चार :दक्षिण: फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिल चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version