खदान में गिरने से युवक की मौत
बोकारो. माराफारी के आजाद नगर निवासी 22 वर्षीय युवक अफरोज अंसारी की मौत एक खदान मे गिरने से हो गयी. घटना के संबंध में मृतक के पिता मो मुसलिम ने पुलिस को बताया : अफरोज की मानसिक हालत खराब थी. बुधवार की दोपहर वह घर से निकला था. वापस नहीं लौटा. परिवार के लोग उसे […]
बोकारो. माराफारी के आजाद नगर निवासी 22 वर्षीय युवक अफरोज अंसारी की मौत एक खदान मे गिरने से हो गयी. घटना के संबंध में मृतक के पिता मो मुसलिम ने पुलिस को बताया : अफरोज की मानसिक हालत खराब थी. बुधवार की दोपहर वह घर से निकला था. वापस नहीं लौटा. परिवार के लोग उसे खोज रहे थे. इसी बीच पत्थर खदान में उसका शव मिला. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. यूडी केस का मामला दर्ज किया गया है.