मेडिकल की ऑन लाइन काउंसेलिंग 24 जुलाई से
– पहली बार होगी ऑन लाइन काउंसेलिंग– बोकारो से 200 विद्यार्थी सफल– एमबीबीएस की 45 हजार व डेंटल की 22 हजार सीटबोकारो : सीबीएसइ मेडिकल की एकल परीक्षा में सफल विद्यार्थी अलर्ट! बोर्ड की ओर से काउंसेलिंग का शिड्यूल जारी कर दी गयी है. ऑन लाइन काउंसेलिंग 24 जुलाई से शुरू होगी. पहली बार मेडिकल […]
– पहली बार होगी ऑन लाइन काउंसेलिंग
– बोकारो से 200 विद्यार्थी सफल
– एमबीबीएस की 45 हजार व डेंटल की 22 हजार सीट
बोकारो : सीबीएसइ मेडिकल की एकल परीक्षा में सफल विद्यार्थी अलर्ट! बोर्ड की ओर से काउंसेलिंग का शिड्यूल जारी कर दी गयी है. ऑन लाइन काउंसेलिंग 24 जुलाई से शुरू होगी. पहली बार मेडिकल के लिए ऑन लाइन काउंसेलिंग होगी. वर्ष 2013 में पहली बार मेडिकल की एकल परीक्षा हुई थी.
इससे पहले यह परीक्षा दो चरण में होती थी-प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा. वर्ष 2013 से मेडिकल की एकल परीक्षा की शुरुआत हुई है. पहली बार इसकी ऑन लाइन काउंसेलिंग भी हो रही है. मेडिकल की परीक्षा में बोकारो से लगभग 200 विद्यार्थी सफल हुए हैं. सफल विद्यार्थियों का नामांकन देश के मेडिकल कॉलेजों में काउंसेलिंग के बाद होगा.
देश में सरकारी व निजी एमबीबीएस मेडिकल कॉलेजों की संख्या 350 से अधिक है, जबकि डेंटल कॉलेज 300 से अधिक (सरकारी व निजी) है. देश के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीट लगभग 45 हजार है, जबकि डेंटल की लगभग 22 हजार. इन्हीं सीटों पर काउंसेलिंग के बाद सफल प्रतिभागियों को दाखिला मिलेगा.
।। सुनील तिवारी ।।