चिन्मय विद्यालय में 60 लोगों ने किया रक्तदान
16 बोक 02 – रक्तदान करते एसोसिएशन के सदस्य- चिन्मय एलुमनी एसोसिएशन का रक्तदान शिविरसंवाददाता, बोकारोसेक्टर पांच स्थित चिन्मय विद्यालय में चिन्मय एलुमनी एसोसिएशन की ओर से रेड क्रास सोसाइटी के सहयोग से रविवार को रक्तदान शिविर लगाया गया. इसमें 60 लोगों ने रक्तदान किया. उद्घाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त उमाशंकर सिंह, विशिष्ट अतिथि चिन्मय मिशन […]
16 बोक 02 – रक्तदान करते एसोसिएशन के सदस्य- चिन्मय एलुमनी एसोसिएशन का रक्तदान शिविरसंवाददाता, बोकारोसेक्टर पांच स्थित चिन्मय विद्यालय में चिन्मय एलुमनी एसोसिएशन की ओर से रेड क्रास सोसाइटी के सहयोग से रविवार को रक्तदान शिविर लगाया गया. इसमें 60 लोगों ने रक्तदान किया. उद्घाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त उमाशंकर सिंह, विशिष्ट अतिथि चिन्मय मिशन बोकारो की आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती, प्राचार्य डॉ अशोक सिंह, ब्लड बैंक उपाध्यक्ष एसएसपी वर्मा, सचिव डॉ यू मोहंती, डॉ एसके सिंह, गोपाल मुरारका व गौतम नाग ने संयुक्त रूप से किया. चिन्मय एलुमनी एसोसिएशन की अध्यक्ष महिमा सिंह ने बताया : एलुमनी समाज सेवा के लिए तत्पर है. रक्तदान सहित अन्य सामाजिक कार्यक्रम एलुमनी की ओर से आयोजित किये जाते हैं. आयोजन में एलुमनी की महिमा सिंह, डॉ अमरीश सोनी, कुमार शिल्पी, सिद्धार्थ सिंह माना, संजीव कुमार दास, अभिषेक मिश्रा, अपराजिता, मुकेश अग्रवाल, मनीष, सोनाली गुप्ता, शैवाल गुप्ता, संजीव मिश्रा, स्वगता बोस, रश्मि सिन्हा, चिन्मय ओझा का सराहनीय योगदान रहा. इन्होंने किया रक्तदान : स्वामिनी संयूक्तानंद सरस्वती, प्राचार्य डॉ अशोक सिंह, डॉ अमरीश सोनी, कविता सिन्हा, संजीव कुमार, पंकज कुमार मिश्रा, शैवाल गुप्ता, संजीव दास, अभिषेक मिश्रा, मुकेश अग्रवाल, चिन्मय ओझा, मोहन साव, अनुराग कुमार, पुष्कर, तौफिक आलम, अमरनाथ लाल दास, संतोष कुमार, मनीष कुमार, गौतम, संतोष कुमार, मनीष कुमार, सौरव तिवारी, पीयूष, पंकज कुमार, दीपक कुमार आदि.