कर्मचारी महासंघ ने दी डीइओ को विदाई

16 बोक 40 – विदाई समारोह में उपहार देते कर्मचारीसंवाददाता, बोकारोबोकारो के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) राजीव लोचन को समाहरणालय में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ बोकारो द्वारा भावभीनी विदाई दी गयी. समारोह की अध्यक्षता करते हुए डीएसइ विनीत कुमार ने कहा कि उन्होंने लोचन के अधीन बीइओ, एरिया अधिकारी के रूप में कार्य किया है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 7:02 PM

16 बोक 40 – विदाई समारोह में उपहार देते कर्मचारीसंवाददाता, बोकारोबोकारो के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) राजीव लोचन को समाहरणालय में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ बोकारो द्वारा भावभीनी विदाई दी गयी. समारोह की अध्यक्षता करते हुए डीएसइ विनीत कुमार ने कहा कि उन्होंने लोचन के अधीन बीइओ, एरिया अधिकारी के रूप में कार्य किया है और इस दौरान काफी कुछ सीखा भी. इसके पूर्व कार्यक्रम में महासंघ के अध्यक्ष मनोरंजन कुमार निराला ने डीएसइ को पुष्प गुच्छ देकर सर्वसम्मति से समारोह का अध्यक्ष बनाया गया. महासंघ के अध्यक्ष मनोरंजन कुमार निराला ने कहा : श्री लोचन का साथ काम करने वाले कर्मियों को कभी किसी बात की चिंता नहीं करनी पड़ती. महासंघ ने लोचन को उपहार भेंट किया. मौके पर देवनंदन महतो, रामजी पांडेय,अब्दुल रब अंसारी, अशीष, अभिजीत कुमार सिंह, अवधेश प्रसाद सिंह, बलदेव मुर्मू, साधु शरण प्रसाद, विनोद कुमार सिंह के अलावा विभिन्न विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version