मासस में गये कांग्रेस नेता महावीर महतो
बेरमो फोटो जेपीजी 16-17 स्वागत करते नावाडीह. कांग्रेसी नेता महावीर महतो रविवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर मार्क्सवादी समन्वय समिति में शामिल हो गये. रविवार को कोदवाडीह मोड़ में आयोजित समारोह में मासस के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो ने उनका स्वागत किया. महावीर महतो ने कहा कि कांग्रेस व भाजपा पूंजीपतियों की […]
बेरमो फोटो जेपीजी 16-17 स्वागत करते नावाडीह. कांग्रेसी नेता महावीर महतो रविवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर मार्क्सवादी समन्वय समिति में शामिल हो गये. रविवार को कोदवाडीह मोड़ में आयोजित समारोह में मासस के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो ने उनका स्वागत किया. महावीर महतो ने कहा कि कांग्रेस व भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी है. मौके पर शिव कुमार, मंटू कुमार, विनोद कुमार आदि उपस्थित थे.