स्वतंत्रता व जिम्मेदारियों को बताता है प्रेस दिवस
-राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर विचार गोष्ठीबोकारो. राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सूचना भवन बोकारो में एक विचार गोष्ठी हुई. इसमें राष्ट्रीय प्रेस दिवस के महत्व पर विभिन्न मीडिया के बंधुओं ने अपने विचार रखे. बताया : आज ही के दिन 1966 में प्रेस कािउसंल ऑॅॅफ इंडिया ने विधिवत कार्य करना शुरू किया. तब से […]
-राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर विचार गोष्ठीबोकारो. राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सूचना भवन बोकारो में एक विचार गोष्ठी हुई. इसमें राष्ट्रीय प्रेस दिवस के महत्व पर विभिन्न मीडिया के बंधुओं ने अपने विचार रखे. बताया : आज ही के दिन 1966 में प्रेस कािउसंल ऑॅॅफ इंडिया ने विधिवत कार्य करना शुरू किया. तब से लेकर आज तक प्रति वर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है. विश्व में लगभग 50 देश हैं, जहां प्रेस परिषद अथवा मीडिया परिषद है. राष्ट्रीय प्रेस दिवस प्रेस की स्वतंत्रता व जिम्मेदारियों की ओर हमारा ध्यान आकृष्ट कराता है. मौके पर संवाददाताओं को पत्रकारिता करने में आने वाली कठिनाइयों पर भी विचार किया गया. विचार गोष्ठी में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार के साथ-साथ विभिन्न मीडिया के संबंध में बंधुओं ने भाग लिया.