झामुमो नेता रसूल से मिले योगेंद्र
बेरमो फोटो जेपीजी 16-19 स्वागत करते रसूल कथारा. गोमिया विस के झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र महतो ने झामुमो नेता रसूल बख्श से झिरकी में मिले. उन्होंने विस चुनाव में अपने लिए समर्थन मांगा. श्री महतो के यहां पहंुचने पर माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. श्री महतो ने कहा कि चुनाव जीतकर झिरकी का संपूर्ण विकास […]
बेरमो फोटो जेपीजी 16-19 स्वागत करते रसूल कथारा. गोमिया विस के झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र महतो ने झामुमो नेता रसूल बख्श से झिरकी में मिले. उन्होंने विस चुनाव में अपने लिए समर्थन मांगा. श्री महतो के यहां पहंुचने पर माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. श्री महतो ने कहा कि चुनाव जीतकर झिरकी का संपूर्ण विकास करने का काम करेंगे. आजसू ने मेरे साथ नाइसांफी की. रसूल ने कहा : पार्टी के प्रत्याशी को जिताने का काम करेंगे. मौके पर गयासुद्दीन अंसारी, लियाकत हुसैन, हसीम अंसारी, इस्लाम अंसारी, मो असलम, मो रब्बानी, जावेद अख्तर, हाजी सिराज, शकील राज, वकील अंसारी, असर अंसारी, सज्जाद अंसारी, मो सागीद, मो आशिक, मो नेहाल, मो इरशाद, हारुण रसीद, शौकत अंसारी आदि उपस्थित थे.