कथारा में खुला इंस्टीट्यूट
बेरमो फोटो जेपीजी 16-20 उदघाटन करते कथारा. कथारा लक्ष्मी मार्केट में रविवार गुरुकुल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट का उद्घाटन इनमोसा के क्षेत्रीय सचिव बैजनाथ नायक व तसलीम अख्तर ने संयुक्त से किया. संस्था में भारत सरकार एनएसडीसी के तहत नि:शुल्क डिप्लोमा, आइटीआइ, बीएड, पीसीए आदि पाठयक्रम की शिक्षा दी जायेगी. मौके पर निदेशक टिंकू […]
बेरमो फोटो जेपीजी 16-20 उदघाटन करते कथारा. कथारा लक्ष्मी मार्केट में रविवार गुरुकुल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट का उद्घाटन इनमोसा के क्षेत्रीय सचिव बैजनाथ नायक व तसलीम अख्तर ने संयुक्त से किया. संस्था में भारत सरकार एनएसडीसी के तहत नि:शुल्क डिप्लोमा, आइटीआइ, बीएड, पीसीए आदि पाठयक्रम की शिक्षा दी जायेगी. मौके पर निदेशक टिंकू शर्मा, गौतम शर्मा, किशोर सोरेन, रघुनाथ प्रजापति, शशि कुमारी, मोहन सोरेन, गौतम रविदास, राहुल कुमार साव, मनोज शर्मा आदि उपस्थित थे.