झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क

16 बोक 48 – गोमिया मे झामुमो का दौरा गोमिया. गोमिया से झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र महतो के पक्ष में झामुमो के जिला सचिव बेनीलाल महतो के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रविवार को जनसंपर्क किया. मौके पर श्री महतो ने कहा कि झारखंड में मोदी लहर नहीं है. शिबू सोरन की लहर है. गोमिया से योगेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 8:02 PM

16 बोक 48 – गोमिया मे झामुमो का दौरा गोमिया. गोमिया से झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र महतो के पक्ष में झामुमो के जिला सचिव बेनीलाल महतो के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रविवार को जनसंपर्क किया. मौके पर श्री महतो ने कहा कि झारखंड में मोदी लहर नहीं है. शिबू सोरन की लहर है. गोमिया से योगेंद्र महतो की जीत पक्की है. रसूल बख्श ने कहा : आने वाले समय में झामुमो की सरकार बनेगी. योगेंद्र महतो रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे. कार्यकार्तओं ने स्वांग, गोमिया, कथारा, महलीबांध, झिरकी, सरहचिया आदि गांवों का दौरा किया. मौके पर मो शमसुल हक, प्रखंड सचिव मुमताज आलम, पिंटू निषाद, किशुन पासवान, गुलाम मुर्तजा, अनिल स्वर्णकार, अनिल कसेरा, इकबाल आदि मौजूद थे