डीसी-एसपी के निर्देश पर चास जेल में छापामारी
तंबाकू, सिगरेट, चिलम, गांजा, ब्लेड, माचिस बरामदसंवाददाता, बोकारोचुनाव के मद्देनजर जिले के डीसी व एसपी के संयुक्त आदेश पर रविवार की अहले सुबह चास जेल में औचक छापामारी हुई. छापामारी अभियान का नेतृत्व चास एसडीओ श्याम नारायण राम कर रहे थे. सुबह साढ़े चार बजे एसडीओ की अध्यक्षता में बोकारो पुलिस के दर्जनों अधिकारी चास […]
तंबाकू, सिगरेट, चिलम, गांजा, ब्लेड, माचिस बरामदसंवाददाता, बोकारोचुनाव के मद्देनजर जिले के डीसी व एसपी के संयुक्त आदेश पर रविवार की अहले सुबह चास जेल में औचक छापामारी हुई. छापामारी अभियान का नेतृत्व चास एसडीओ श्याम नारायण राम कर रहे थे. सुबह साढ़े चार बजे एसडीओ की अध्यक्षता में बोकारो पुलिस के दर्जनों अधिकारी चास जेल पहुंचे. जेल का गेट खोलने में लगभग 15 से 20 मिनट विलंब हुआ. इसके बाद जेल का फाटक खुला. पुलिस अधिकारियों ने चास जेल के सभी वार्ड की सघन तलाशी ली. महिला पुलिस की उपस्थित महिला वार्ड की भी तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान जेल के विभिन्न वार्ड से पुलिस को भारी मात्रा में तंबाकू मिला, सिगरेट, चिलम, गांजा, ब्लेड व माचिस जैसे आपत्ति जनक समान बरामद किये गये. डेढ़ घंटे तक जेल के भीतर छापेमारी अभियान चलाया गया. इसके बाद सभी पुलिस अधिकारी बाहर आये. छापामारी अभियान में मुख्यालय डीएसपी बिनोद सिन्हा, सिटी डीएसपी सहदेव साव, चास एसडीपीओ मनीष टोप्पो, चास, पिंड्राजोरा, बीएस सिटी, सेक्टर चार व महिला थाना के पुलिस अधिकारी शामिल थे.