50 लीटर सहित दो गिरफ्तार
बोकारो थर्मल. विस चुनाव को देखते हुए रविवार को आबकारी विभाग ने बोकारो थर्मल में छापेमारी कर 50 लीटर शराब सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में गोपाल रविदास है. छापेमारी का नेतृत्व आबकारी विभाग के अनि देवेंद्र नाथ दास कर रहे थे. बोकारो थर्मल सिक्स यूनिट रेलवे ब्रिज के समीप छापेमारी कर […]
बोकारो थर्मल. विस चुनाव को देखते हुए रविवार को आबकारी विभाग ने बोकारो थर्मल में छापेमारी कर 50 लीटर शराब सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में गोपाल रविदास है. छापेमारी का नेतृत्व आबकारी विभाग के अनि देवेंद्र नाथ दास कर रहे थे. बोकारो थर्मल सिक्स यूनिट रेलवे ब्रिज के समीप छापेमारी कर पीपल झोपडी के समीप 30 लीटर अवैध शराब सहित पप्पू पासवान को गिरफ्तार किया. निशन हाट गोल घर के समीप 20 लीटर शराब जब्त किया.