बसपा कार्यकर्ताओं ने कसी कमर
17 बोक – बहुजन समाज पार्टी बोकारो की बैठकबोकारो. बहुजन समाज पार्टी बोकारो की बैठक प्रधान कार्यालय दुंदीबाग बाजार में सोमवार को हुई. अध्यक्षता समीर कुमार दास ने की. उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पार्टी के बोकारो विधानसभा प्रत्याशी देवानंद राम को बधाई दी. साथ ही काशी राम के चुनावी रणनीति पर ही चुनाव लड़ने […]
17 बोक – बहुजन समाज पार्टी बोकारो की बैठकबोकारो. बहुजन समाज पार्टी बोकारो की बैठक प्रधान कार्यालय दुंदीबाग बाजार में सोमवार को हुई. अध्यक्षता समीर कुमार दास ने की. उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पार्टी के बोकारो विधानसभा प्रत्याशी देवानंद राम को बधाई दी. साथ ही काशी राम के चुनावी रणनीति पर ही चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया. सभी कार्यकर्ताओं ने देवानंद राम को टिकट देने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को धन्यवाद दिया. कहा : बसपा प्रत्याशी देवानंद राम को जिताने के लिए हमलोग कमर कस चुके हैं. प्रत्याशी देवानंद राम ने बोकारो के मतदाताओं को बसपा में वोट देने की अपील की. मौके पर एस प्रसाद, केडी यादव, व्यास जी, सुशील कुमार, टुनटुन कुमार, समीर, बबलू, मृत्युंजय, सुरेश, मनीष, प्रकाश, सुशांत, रवींद्र, सुजीत, ललन, शारदानंद राम, रामजी, दास बाबू, अजीत, मनीष, बिट्टू, संजीव, संजय सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.