मासस सिद्धांतों की पार्टी : रजक
17 बोक 29 – तलगडि़या. चंदनकियारी विस मासस बिजुलिया जोन की बैठक जोन अध्यक्ष हरेंद्रनाथ महतो की अध्यक्षता में विनोद हटिया मैदान में हुई. सह प्रभारी मंतोष रजक मौजूद थे. श्री रजक ने कहा : मासस सिद्धांतों की पार्टी है. कार्यकर्ता चुनाव में तन-मन से लग जायें. इस दौरान बेलुंजा, बिजुलिया, मधुनिया, अलकुशा, बाधाडीह, चंदाहा […]
17 बोक 29 – तलगडि़या. चंदनकियारी विस मासस बिजुलिया जोन की बैठक जोन अध्यक्ष हरेंद्रनाथ महतो की अध्यक्षता में विनोद हटिया मैदान में हुई. सह प्रभारी मंतोष रजक मौजूद थे. श्री रजक ने कहा : मासस सिद्धांतों की पार्टी है. कार्यकर्ता चुनाव में तन-मन से लग जायें. इस दौरान बेलुंजा, बिजुलिया, मधुनिया, अलकुशा, बाधाडीह, चंदाहा पंचायतों बूथ कमेटी गठित की गयी. मौके पर सचिव संतोष महथा, जितुन अंसारी, जयदेव महतो, मनोज कुमार महतो, कृष्ण महतो, मो कमाल अंसारी आदि मौजूद थे.