बीएसएनएल टावर से बैटरी चोरी
17 बोक 35 – पिंड्राजोर. पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्रा मोड़ वीरटांड़ में स्थित बीएसएनएल टावर में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने टावर में लगी बैटरी चुरा ली. जानकारी के अनुसार टावर व जेनेरेटर से कुल 48 बैटरी की चोरी हुई है. टावर में काम करने वाले कालीचरण महतो व उनकी पत्नी गुलिया देवी […]
17 बोक 35 – पिंड्राजोर. पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्रा मोड़ वीरटांड़ में स्थित बीएसएनएल टावर में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने टावर में लगी बैटरी चुरा ली. जानकारी के अनुसार टावर व जेनेरेटर से कुल 48 बैटरी की चोरी हुई है. टावर में काम करने वाले कालीचरण महतो व उनकी पत्नी गुलिया देवी ने पिंड्राजोरा में प्राथमिकी दर्ज करायी है.