20 को नामांकन करेगी ललिता देवी

17 बोक 39-प्रेस को संबोधित करते निर्दलीय बोकारो विस प्रत्याशी व अन्यबोकारो. बोकारो विधानसभा क्षेत्र से 20 नवंबर को ललिता देवी नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. सोमवार को सेक्टर आठ चुनाव कार्यालय में पत्रकारों ने ललिता देवी ने कहा : बोकारो में महिला व युवाओं के उत्थान के लिए काम किया जायेगा. विधायक बनने का मौका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 7:01 PM

17 बोक 39-प्रेस को संबोधित करते निर्दलीय बोकारो विस प्रत्याशी व अन्यबोकारो. बोकारो विधानसभा क्षेत्र से 20 नवंबर को ललिता देवी नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. सोमवार को सेक्टर आठ चुनाव कार्यालय में पत्रकारों ने ललिता देवी ने कहा : बोकारो में महिला व युवाओं के उत्थान के लिए काम किया जायेगा. विधायक बनने का मौका मिला तो बोकारो का चहुंमुखी विकास किया जायेगा. बोकारो में महिलाओं का विकास होना जरूरी है. मौके पर राधिका देवी, सुभद्रा देवी, चिनिया देवी, जीवनी देवी, विनोद कुमार,पवन, बारिया नायक, शंकर माहथा, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे.