स्कूल असेंबली में मतदाता जागरूकता अभियान चलायेंगे डीसी

स्टूडेंट्स के बीच होगा संकल्प पत्र का वितरण 17 बोक 18 – उमाशंकर सिंह- सभी निजी स्कूलों में जायेंगे डीसी- शपथ पत्र भरेंगे अभिभावकवरीय संवाददाता, बोकारोविधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है. इसके लिए कई तरह के कार्यक्रम प्रशासन की ओर से आयोजित किये जा रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 8:01 PM

स्टूडेंट्स के बीच होगा संकल्प पत्र का वितरण 17 बोक 18 – उमाशंकर सिंह- सभी निजी स्कूलों में जायेंगे डीसी- शपथ पत्र भरेंगे अभिभावकवरीय संवाददाता, बोकारोविधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है. इसके लिए कई तरह के कार्यक्रम प्रशासन की ओर से आयोजित किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में डीसी बोकारो उमाशंकर सिंह ने मतदाता जागरूकता के लिए अनोखी पहल की है. डीसी श्री सिंह बोकारो के स्कूलों की असेंबली में मतदाता जागरूकता अभियान चलायेंगे. इसके तहत डीसी सभी निजी विद्यालयों में जायेंगे. स्कूल असेंबली में बच्चों को संबोधित करेंगे. बच्चों को मतदान का महत्व बतायेंगे. अभिभावक को मतदान के प्रति जागरूक करने का आह्वान करेंगे. बोकारो के सभी निजी स्कूलों में असेंबली के दौरान डीसी श्री सिंह अगले कुछ दिनों तक बारी-बारी से उपस्थित रहेंगे. इस दौरान बच्चों के बीच मतदान संकल्प पत्र का वितरण किया जायेगा. इसे बच्चे घर लेकर जायेंगे. अभिभावक को इसे दिखायेंगे. इसके बाद विद्यार्थी अभिभावक का मोबाइल नंबर लिख कर स्कूल में जमा करेंगे. स्कूल प्रबंधन संकल्प पत्र को प्रशासन के पास जमा करेंगे. प्रशासन की ओर से इसका डाटा बेस तैयार किया जायेगा. मतदान के एक दिन पहले सभी को मतदान करने की अपील के साथ मैसेज भेजा जायेगा.इन स्कूलों में जायेंगे डीसी : डीसी श्री सिंह पहले चरण में डीपीएस, चिन्मय, डीएवी व जीजीपीएस और दूसरे चरण में पेंटीकॉस्टल, संत जेवियर्स, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल व एमजीएम स्कूल जायेंगे. डीसी इन स्कूलों की असेंबली में शामिल होंगे. बच्चों को मतदान का महत्व बताते हुए अपने-अपने अभिभावकों से मतदान करने की अपील करेंगे.

Next Article

Exit mobile version