गोमिया में इतिहास रचेगा झामुमो : बेनीलाल

17 बोक 30 – गोमिया में झामुमो के जिला सचिव का दौरा सवांददाता, गोमियाझामुमो के जिला सचिव बेनीलाल महतो के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी योगेंद्र महतो के पक्ष में सोमवार को प्रचार अभियान चलाया. दौरे के क्रम में योगेंद्र ने कहा कि भाजपा जो कार्य बीते 12 वर्षों में भी रजरू में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 9:02 PM

17 बोक 30 – गोमिया में झामुमो के जिला सचिव का दौरा सवांददाता, गोमियाझामुमो के जिला सचिव बेनीलाल महतो के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी योगेंद्र महतो के पक्ष में सोमवार को प्रचार अभियान चलाया. दौरे के क्रम में योगेंद्र ने कहा कि भाजपा जो कार्य बीते 12 वर्षों में भी रजरू में नहीं कर सकी, वह झामुमो ने महज एक साल में कर दिखाया. कहा : झारखंड में मोदी कोई फैक्टर नहीं, बल्कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन की लहर है. वरीय नेता रसूल बक्स ने कहा : पिछले एक वर्षों के कार्यकाल का ही प्रभाव होगा कि इस बार भी जनता अपना फैसला सुनाते हुए झामुमो के हाथ में सत्ता सौंपेगी. कार्यकर्ताओं ने स्वांग, गोमिया, कथारा, महलीबांध, झिरके, सरहचिया आदि गांवों का दौरा किया. मौके पर रसूल बक्स के अलावा मो समशूल हक, प्रखंड सचिव मुमताज आलम, पिंटू निषाद, किसुन पासवान, गुलाम मूर्तजा, अनिल स्वर्णकार, अनिल कसेरा, इकबाल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version