दो यूनिटों से 324 मेगावाट उत्पादन
गोविंदपुर. डीवीसी बोकारो थर्मल बी प्लांट से सोमवार को दो यूनिटों से 324 मेगावाट विद्युत उत्पादन हुआ. दो नंबर यूनिट से 163 एवं तीन नंबर यूनिट से 161, कुल 324 मेगावाट विद्युत उत्पादन किया गया. इस संबंध में डीवीसी बोकारो थर्मल बी प्लांट के मुख्य अभियंता जनार्दन प्रसाद सिंह ने बताया कि दो नंबर यूनिट […]
गोविंदपुर. डीवीसी बोकारो थर्मल बी प्लांट से सोमवार को दो यूनिटों से 324 मेगावाट विद्युत उत्पादन हुआ. दो नंबर यूनिट से 163 एवं तीन नंबर यूनिट से 161, कुल 324 मेगावाट विद्युत उत्पादन किया गया. इस संबंध में डीवीसी बोकारो थर्मल बी प्लांट के मुख्य अभियंता जनार्दन प्रसाद सिंह ने बताया कि दो नंबर यूनिट के ट्यूब में लीकेज हो रहा है, जिसके करण एक नंबर यूनिट को लाइट-अप कर दिया गया है. सोमवार रात से एक नंबर यूनिट से भी उत्पादन शुरू कर दिये जोन की बात उन्होंने कही. कहा : इसके बाद दो नंबर यूनिट को मरम्मत के लिए फिलहाल बंद कर दिया जायेगा.