मतदाता जागरूकता रैली आज
नावाडीह. प्रखंड कार्यालय नावाडीह द्वारा मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. बीडीओ इंद्र कुमार ने बताया कि रैली प्रखंड मुख्यालय से निकल कर देवी महतो कॉलेज तक जायेगी. वहां से भेंडरा रोड होते बीबीएम स्टेडियम पहंुचेगी, जहां मतदाताओं को मतदान करने का संकल्प दिलाया जायेगा. भूषण उवि नावाडीह […]
नावाडीह. प्रखंड कार्यालय नावाडीह द्वारा मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. बीडीओ इंद्र कुमार ने बताया कि रैली प्रखंड मुख्यालय से निकल कर देवी महतो कॉलेज तक जायेगी. वहां से भेंडरा रोड होते बीबीएम स्टेडियम पहंुचेगी, जहां मतदाताओं को मतदान करने का संकल्प दिलाया जायेगा. भूषण उवि नावाडीह तथा देवी महतो कॉलेज टीम के बीच प्रदर्शनी मैच व खेलकूद प्रतियोगिता भी होगी.