शहादत दिवस पर याद किये गये पप्पू प्रसाद
लोगों ने दी श्रद्धांजलिबेरमो फोटो जेपीजी 17-24 शहीद पप्पू प्रसाद फुसरो नगर. नावाडीह प्रखंड के गुंजरडीह गांव के पप्पू प्रसाद का शहादत दिवस सोमवार को गुंजरडीह स्थित चटनियाटांड मैदान में मनाया गया. इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षक व काफी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित थे. स्कूली बच्चों ने कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. डुमरी के झाविमो […]
लोगों ने दी श्रद्धांजलिबेरमो फोटो जेपीजी 17-24 शहीद पप्पू प्रसाद फुसरो नगर. नावाडीह प्रखंड के गुंजरडीह गांव के पप्पू प्रसाद का शहादत दिवस सोमवार को गुंजरडीह स्थित चटनियाटांड मैदान में मनाया गया. इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षक व काफी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित थे. स्कूली बच्चों ने कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. डुमरी के झाविमो प्रत्याशी प्रदीप साहू, सीपीआइ प्रत्याशी नुनूचंद महतो समेत तेली समाज के जिलाध्यक्ष सहदेव साव, उपाध्यक्ष मंटू नायक, मुखिया विनीता देवी, मनोरंजन साव, गणेश साव आदि ने शहीद को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किये. शहीद के पिता भुनेश्वर प्रसाद व माता श्रीमती गीता देवी, भाई भोला प्रसाद व अन्य ग्रामीणमौके पर मौजूद थे. ग्रामीणों ने कहा कि शहीद पप्पू प्रसाद ने गांव का नाम देश के लिए प्राण देकर रोशन किया है. उनका नाम हमेशा स्वर्णाच्छरों में लिखा जायेगा. उल्लेखनीय है कि कि शहीद पप्पू प्रसाद आइटीबीपी के जवान थे, जो जम्मू के अनंतनाग में आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हुए थे.