जगरनाथ व लालचंद को चुनाव नही लड़ना चाहिए : गणेश
ऊपरघाट. डुमरी से भाकपा के बागी उम्मीदवार गणेश महतो ने ऊपरघाट व नीचे घाट में जनसंपर्क अभियान के दौरान गोनियाटो में कहा कि वर्तमान विधायक जगरनाथ महतो व पूर्व विधायक लालचंद महतो को चुनाव नही लड़ना चाहिए. इन दोनों को नये चेहरे को मौका देना चाहिए था. मौके पर धनेश्वर महतो, विजय कुमार महतो, दीपनारायण […]
ऊपरघाट. डुमरी से भाकपा के बागी उम्मीदवार गणेश महतो ने ऊपरघाट व नीचे घाट में जनसंपर्क अभियान के दौरान गोनियाटो में कहा कि वर्तमान विधायक जगरनाथ महतो व पूर्व विधायक लालचंद महतो को चुनाव नही लड़ना चाहिए. इन दोनों को नये चेहरे को मौका देना चाहिए था. मौके पर धनेश्वर महतो, विजय कुमार महतो, दीपनारायण महतो, कन्हाई शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे. मालूम हो कि इस सीट पर भाकपा ने नुनूचंद महतो को पार्टी प्रत्याशी घोषित किया है.