अल्ताफ राजा के साथ डांस करते नजर आएंगे इमरान हाशमी
तुम तो ठहरे परदेसी, दिल का हाल सुने दिलवाला जैसे गीतों को गा चुके आल्ताफ राजा बॉलीवुड में वापसी करने की तैयारी में हैं. इस बार वो अभिनेता इमरान हाशमी के साथ डांस करते नजर आएंगे. घनचक्कर फिल्म के इस गीत में हाशमी और राजा अजीबोगरीब तरीके से डांस करते नजर आएंगे. इमरान के फिल्मी […]
तुम तो ठहरे परदेसी, दिल का हाल सुने दिलवाला जैसे गीतों को गा चुके आल्ताफ राजा बॉलीवुड में वापसी करने की तैयारी में हैं. इस बार वो अभिनेता इमरान हाशमी के साथ डांस करते नजर आएंगे. घनचक्कर फिल्म के इस गीत में हाशमी और राजा अजीबोगरीब तरीके से डांस करते नजर आएंगे.
इमरान के फिल्मी चरित्र का उल्लेख करते ‘झोलुराम’ गीत के वीडियो को मुंबई में फिल्माया गया है. एक सूत्र ने बताया कि इमरान ने अपने और अल्ताफ के लिए विचित्र तरह की नृत्य भंगिमाओं का सुझाव दिया.
निर्देशक राजकुमार गुप्ता कहते हैं कि इससे इमरान के अन्दर के कला कौशल का पता चलता है. उन्होंने एक बयान में कहा कि इमरान एक पेशेवर अभिनेता हैं. चीजों को लेकर उनका नजरिया कमाल का है. फिल्म में इस गीत के वीडियो को इस तरह से फिल्माने का विचार उन्हीं का था और मुझे मानना पड़ा कि यह विचार कमाल का है.
गुप्ता ने कहा कि उनके सुझाव हमेशा मददगार होते हैं. फिल्म ‘घनचक्कर’ के लिए इमरान बिल्कुल सही चुनाव हैं. ‘झोलुराम’ के वीडियो में आपको इमरान का कौशल साफतौर पर दिखेगा. इमरान और विद्या बालन अभिनीत ‘घनचक्कर’ 28 जून को प्रदर्शित होने वाली है.