हॉस्टल में सुविधा की कमी को लेकर विद्यार्थी नाराज
18 बोक 22 – अस्पताल में एडमिट छात्रा18 बोक 30 – कॉलेज परिसर में प्रदर्शन करते विद्यार्थी.- जीजीएसइएसटीसी कांड्रा में प्रदर्शनसंवाददाता, बोकारोचास स्थित गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी टेक्निकल कैंपस कांड्रा में मंगवार को विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों की नाराजगी का कारण कॉलेज कैंपस स्थित हॉस्टल में सुविधाओं की कमी का होना है. जानकारी […]
18 बोक 22 – अस्पताल में एडमिट छात्रा18 बोक 30 – कॉलेज परिसर में प्रदर्शन करते विद्यार्थी.- जीजीएसइएसटीसी कांड्रा में प्रदर्शनसंवाददाता, बोकारोचास स्थित गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी टेक्निकल कैंपस कांड्रा में मंगवार को विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों की नाराजगी का कारण कॉलेज कैंपस स्थित हॉस्टल में सुविधाओं की कमी का होना है. जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात छात्रा विभा कुमारी की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. विद्यालय प्रबंधन की ओर से छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया. इधर, इसके बाद मंगलवार की सुबह अफवाह उड़ी कि जीजीएसइएसटीसी की एक छात्रा ने आत्महत्या की कोशिश की है.सूचना पाकर कॉलेज पहुंचे एसडीपीओ चास छात्रा के अस्पताल में होने की जानकारी मंगलवार को कॉलेज खुलने पर विद्यार्थियों को हुई. इस पर विद्यार्थी नाराज हुए. विद्यालय प्रबंधन से मांग किया कि अविलंब हॉस्टल में मुलभूत सुविधाएं मुहैया करायी जायें. इसमें 24 घंटे बिजली, पानी, रात्रि में आपातकालीन सेवा के लिए वाहन की व्यवस्था व प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल टीम मुहैया हो. साथ ही विद्यार्थियों को आवश्यकता के अनुसार कॉलेज प्रबंधन सुविधा मुहैया कराये. प्रबंधन के साथ सकारात्मक वार्ता के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ. घटना की सूचना पाकर चास एसडीपीओ मनीष टोप्पो दल-बल के साथ कॉलेज पहुंचे. श्री टोप्पो ने घटना की जानकारी ली. मामला शांत होने के बाद पुलिस लौट गयी.