बॉलीवुड बहुत रहमदिल है : अली जफर
मुंबई ‘चश्मे बद्दूर’, ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ और ‘लंदन पेरिस न्यूयार्क’ जैसी चर्चित फिल्मों में अभिनय करने वाले पाकिस्तानी अभिनेता और गायक अली जफर ने कहा है कि फिल्म उद्योग उनके प्रति काफी रहमदिल है. अली ने कहा, बॉलीवुड और इसके लोग मेरे प्रति काफी रहमदिल, प्यार करने वाले और स्वागत करने वाले हैं. मैं […]
मुंबई ‘चश्मे बद्दूर’, ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ और ‘लंदन पेरिस न्यूयार्क’ जैसी चर्चित फिल्मों में अभिनय करने वाले पाकिस्तानी अभिनेता और गायक अली जफर ने कहा है कि फिल्म उद्योग उनके प्रति काफी रहमदिल है.
अली ने कहा, बॉलीवुड और इसके लोग मेरे प्रति काफी रहमदिल, प्यार करने वाले और स्वागत करने वाले हैं. मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि मेरे काम की लोग तारीफ कर रहे हैं. मैं अच्छे निर्देशकों और अभिनेताओं के साथ काम करके बेहद खुश हूं. उनका मानना है कि एक अभिनेता को लचीला और बहुमुखी होना चाहिए तथा एक ही तरह की भूमिकाएं नहीं करनी चाहिए.
अली ने कहा, मैं विभित्र प्रकार की भूमिकाएं करना चाह रहा हूं. मेरे लिए फिल्म की पटकथा बहुत महत्वपूर्ण है, इसके बाद यह देखता हूं कि कौन इसका सर्मथन कर रहा है. अली यशराज फिल्म की नयी फिल्म ‘किल दिल’ में काम कर रहे हैं और इसमें उनके साथ रणवीर सिंह और परिणीति चोपडा मुख्य भूमिका में हैं.